बोरा केंद्र से रिलीव हुए : IAS सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ में देंगे सेवाएं, प्रदेश में अब 2 प्रमुख सचिव होंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ केडर के IAS अफसर सोनमणि बोरा को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ वापस लौटने के लिए रिलीव कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि, सोनमणि बोरा अब अपनी सेवाएं अपने मूल केडर प्रदेश यानी कि, छत्तीसगढ़ में देंगे। उल्लेखनीय है कि, वे 2019 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और वहां लैंड मैनेजमेंट जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर सेवा दे रहे थे। लेकिन अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से रिलीव कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
https://images.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/WhatsA_2024_02_10_032107.pdf
दरअसल, सोनमणि बोरा 1999 बैच के IAS अधिकारी हैं। सीनियारिटी के हिसाब से वे प्रमुख सचिव रैंक के अफ़सर हैं। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ निहारिका बारीक प्रमुख सचिव हैं। बोरा के आने के बाद प्रदेश में दो प्रमुख सचिव हो जाएंगे।
