छत्तीसगढ़ में डूबी एमपी में मिला शव : मां साथ गई थी खेत, पैर फिसलने से नदी में गिरी 

Manendragarh
X
रेस्क्यू टीम
छत्तीसगढ़ और एमपी की सीमा पर स्थित मनेंद्रगढ़ जिले की एक बच्ची नदी में दो पहले गिर गई थी। सोमवार की सुबह उसका शव एमपी में मिला।

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शनिवार को ग्राम बछिया टोला में एक 4 वर्षीय मासूम की नदी में बह गई। दो दिनो बाद मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित तरसिली में उसका शव मिला है। बताया जा रहा है कि, मासूम का पैर फिसलने के कारण वह केवई नदी में गिर गई थी। इसकी सूचना मिलते ही बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला केल्हारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को ग्राम बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी पत्नी संगीता अपनी बड़ी बेटी के साथ केवई के पास खेत में रोपा लगा रही थी। वहीं खेत के पास ही उनकी चार वर्षीय बेटी सरस्वती दो अन्य बहनों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान सरस्वती टायलेट के लिए केवई नदी के पास गई थी। वहां पर उनका पैर फिसल गया और केवई नदी में गिर गई। गिरने के बाद अन्य बहने रोने और चिल्लाने लगी।

शनिवार शाम बह गई थी सरस्वती

इसकी आवाज सुनकर मां नदी के पास आई तब उनको घटना की जानकारी हुई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एमसबीबी और कोरिया जिले के आपदा प्रबंधन टीमें, गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और सरस्वती की तलाश में जुट गई। रविवार को पूरे दिन सरस्वती की तलाश की जाती रही। घटनास्थल के करीब आधा किलोमीटर दूर तक गोताखोरों की टीम ने तलाशी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सोमवार को फिर सुबह से गोताखोरों की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तरसिली में पास नदी में लोगों ने बच्ची का शव पड़ा देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो उसकी पहचान सरस्वती के रूप में हुई। इसकी सूचना परिजनों को दी और और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story