जलती चिता के पास तंत्र क्रिया : युवक-युवती की तस्वीर लेकर दो लोगों ने फैला रखा था मायाजाल, स्थानीय लोगों ने पकड़ा

They were performing tantric rituals near the burning pyre
X
जलती चिता के पास कर रहे थे तांत्रिक क्रिया
बिलासपुर जिले में दो लोग चिता के पास तांत्रिक गतिविधियां करते हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो लोग जलती चिता के पास तांत्रिक गतिविधियां करते हुए पाए गए। उनके पास युवक और युवती की तस्वीर भी थी। उसे लेकर ही वे तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद तांत्रिकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। मारपीट के बाद लोगों ने तांत्रिकों को पुलिस को सौंप दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सिरगिट्टी स्थित मुक्तिधाम का है। उज्जैन से आए दो लोग यहां पर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। उनके पास युवक और युवती की तस्वीर थी। उन्हीं पर वे तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। तांत्रिकों में एक महिला भी शामिल थी। स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और रोकने की कोशिश की। इसके बाद उनके बीच झड़प हुई। मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें : टीकाकरण के बाद दो नवजात की मौत : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने की जांच की मांग, लापरवाही पर उठाए सवाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story