गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग: दुकान का सामान जलकर खाक, दमकल की मदद से पाया आग पर काबू

Bilaspur, Prince Novelty Shop, Burnt Goods, Fire Brigade,
X
बिलासपुर जिले के प्रिंस नावेल्टी दुकान में भीषण आग लग गई
बिलासपुर के प्रिंस नावेल्टी में भीषण आग लग गई है। भयावह आग से दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के प्रिंस नावेल्टी दुकान में भीषण आग लग गई। इस भयावह आग से दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। दरअसल यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा की है। कई घंटे बीत जाने के बाद दमकल के मदद से आग पर काबू पाया गया। बता दे कि आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है। मिली जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चाय की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया

वहीं 13 अप्रैल रविवार को बीती रात भाटापारा थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। असामाजिक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। इस मामले में चाय दुकान के संचालक अनूप दुबे ने बताया कि, वह रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी सामान जल चुका था।

बदमाशों के हौसले बुलंद, दहशत में लोग

सप्ताहभर के भीतर शहर थाना से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों में आगजनी की घटनाओं ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर पुलिस की गश्त सक्रिय होती, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था। फिलहाल शहर में दहशत का माहौल है। व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर व्यापारी चिंतित हैं। लगातार हो रही वारदातों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story