तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रामीण को रौंदा : सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, चालक फरार

Bilaspur police, Kota road accident, high speed truck, Nepal Patel death
X
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
बिलासपुर जिले के कोटा में एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को रौंद डाला। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर के जयस्तंभ चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ग्रामीण को कुचल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 10 बजे के करीब की है। ग्राम रतखंडी चौकी बेलगहना निवासी 26 वर्षीय नेपाल पटेल अपने भांजे दीपक पटेल के साथ सड़क पार कर रहे थे। तभी बिलासपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीए 8441 के चालक ने नेपाल पटेल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक छोड़कर भाग निकला ड्राइवर

घटना के बाद घायल अवस्था में नेपाल पटेल को तुरंत कोटा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें...अंधविश्वास ने ली दो भाइयों की जान : घर के अंदर कर रहे थे जप- तप, 4 सदस्यों की बिगड़ी हालत

चालक को तलाश रही पुलिस

यह पूरा मामल कोटा थाना क्षेत्र का है। घटना के सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story