नशे पर प्रहार : पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से दबोचा, कई राज्यों में चलाता था रैकेट 

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बिलासपुर में पुलिस ने नशे के कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह पिछले दो दशकों से नशीले इंजेक्शन, टेबलेट के कारोबार का सिंडिकेट है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने नशे के कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह पिछले दो दशकों से नशीले इंजेक्शन, टेबलेट के कारोबार का सिंडिकेट है। आरोपी संजीव सिंह के खिलाफ बिलासपुर जिले के अलग- अलग थानों में एनडीपीएस के 6 अपराध तथा छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में नशे रैकेट के अनेकों अपराध दर्ज है।

इस मामले को लेकर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार प्रहार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस नशे के सिंडिकेट किंग आरोपी संजय सिंह की संयुक्त रूप से गिरफ्तारी की। मास्टर माइंड संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने मामले में सप्लाई चैनल के 15 आरोपी को पहले ही जेल दाखिल कर चुकी है। जिसमें से तीन आरोपियों को सजा हो चुकी है। वहीं आने वाले दिनों में बिलासपुर पुलिस आरोपी संजय सिंह के संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story