चेक डेम में फंसा युवक : SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

Bilaspur, Devrikhurd Check Dam, Jalkumbhi, SDRF team took out
X
जलकुंभी में फंसा युवक
बिलासपुर के देवरीखुर्द चेक डेम में जलकुंभी के जाल में फंसे युवक हरीश श्रीवास को समय रहते SDRF और पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। अब युवक सुरक्षित है।

संदीप करिहार - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द चेक डेम में उस समय हड़कंप मच गया जब जलकुंभी के घने जाल में एक युवक फंस गया। युवक की पहचान हरीश श्रीवास, निवासी चिंगराजपारा, थाना सरकंडा के रूप में हुई है।

बड़ी मशक्कत के बाद टीम को मिली सफलता

इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और तोरवा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत और सावधानी से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। जलकुंभी के घने जाल ने बचाव कार्य को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था। राहत की बात यह है कि, युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर ही युवक की स्वास्थ्य जांच कर उसे सुरक्षित घर भेज दिया गया। अगर समय पर रेस्क्यू नहीं किया जाता, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story