नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल : 4 प्रेशर IED बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज, देखिए VIDEO

बीजापुर में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल कर दिए। कोबरा 204 की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED बरामद की थी। जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-10 18:58:00 IST
बीजापुर में कोबरा 204 की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED बरामद की

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया है। JTF कैंप भीमाराम से कोबरा 204 की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED लगे होने की वसूचना पर खोजबीन शुरू की तो उन्हें भीमाराम से 2 किमी. की दूरी पर पुसगुफा की ओर नक्सलियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये 4 प्रेशर IED बरामद हुए।  

चारों IED किए गए डिफ्यूज

मिली जानकारी अनुसार 204 कोबरा की बीडी टीम के द्वारा मौके पर IED को सुरक्षित  तरीके से नष्ट कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को बड़ी कामयाबी मिली है।

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती