कन्या आश्रम में छात्रा की रहस्यमयी मौत : दहशत में छात्राएं, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Kanya Madhyamik Ashram
X
कन्या माध्यमिक आश्रम
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे कन्या छात्रावास में अध्ययनरत एक छात्रा की मौत हो गई। आश्रम में बच्ची की अक्समात मौत चिंता का विषय है। 

श्याम करकू- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे कन्या छात्रावास में अध्ययनरत एक छात्रा की मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि, छात्रा की मौत किस बिमारी से हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कन्या आश्रम में पिछले महीने मलेरिया से दो बच्चियों की मौत हो गई थी। वहीं यह बच्ची भी कुछ दिनों से बीमार और तकलीफ में थी। जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो आश्रम अधीक्षिका ने उसके परिजनों को आश्रम में बुलाया और बच्ची को ले जाने के लिए कहा। जब परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पीएम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा खुलासा

वहीं बच्ची की अक्समात मौत ने आश्रम की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के राज का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story