किसान पंचायत में शामिल हुए टिकैत : बोले- नक्सल के नाम पर ग्रामीणों को ना बनाया जाए निशाना, मुठभेड़ों की हो जांच 

Rakesh Tikait addressing the people
X
लोगों को संबोधित करते राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत आज बीजापुर में आयोजित किसान महापंचायत में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद के नाम से किसान और ग्रामीणों को निशाना नहीं बनाना चाहिए। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को बीजापुर में आयोजित किसान महापंचायत में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद के नाम से किसानों और ग्रामीणों को निशाना नहीं बनाना चाहिए। जितनी मुठभेड़ें हुई हैं उन सभी की जांच होनी चाहिए। नक्सलवाद एक विचारधारा है और उसे विचारधारा से ही खत्म किया जा सकता है।

नक्सलवाद के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि, नक्सलवाद एक विचारधारा है और उसे विचारधारा से खत्म करना चाहिए। लेकिन नक्सलवाद के नाम पर किसानों और ग्रामीणों को निशाना नहीं बनना चाहिए। तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि, बस्तर में अब तक जितने भी मुठभेड़ हुई हैं उन सभी मुठभेड़ों की जांच होनी चाहिए। इसमें बस्तर के किसान और ग्रामीण दोनों तरफ से पिस रहे हैं। इन्हें अपने बचाव के लिए फोर्स से भी लड़ना पड़ता है और नक्सलियों से भी लड़ना पड़ता है। इसलिए किसान और मजदूर आदिवासियों को तंग नहीं किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें... राज्यपाल पहुंचे दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में निवेशक सम्मेलन आयोजन का रखा प्रस्ताव

विलेज टूरिज्म पॉलिसी से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने आगे कहा कि, यही वह वजह है जिसके कारण लोगों को पलायन करना पड़ रहा है। जहां ग्रामीणों के पलायन के बाद उनकी जमीनों को उद्योगपतियों को देने की साजिश सरकार द्वारा रची जा रही है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। बस्तर बेहद ही सुंदर जगह है और यहां विलेज टूरिज्म पॉलिसी को अपनाना चाहिए। जिससे गांव के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल पाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story