छात्रा की आत्महत्या केस में बड़ी कार्रवाई : सुसाइड नोट में लिखा है जिसका नाम... वह सिस्टर मर्सी गिरफ्तार

teacher arrested
X
गिरफ्तार शिक्षिका
अम्बिकापुर में छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शिक्षिका सिस्टर मर्सी को गिरफ्तार कर लिया है। 

अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में कार्मेल स्कूल की कक्षा छठवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने शिक्षिका सिस्टर मर्सी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि, अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की कक्षा छठवीं में पढ़ रही छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा- टीचर्स तंग करती हैं, अब मैं मरकर रिवेंज लूंगी।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर किया था विरोध प्रदर्शन

इधर छात्रा की आत्महत्या से स्थानीय लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला। छात्रा की सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कार्मेल स्कूल के सामने भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने टायर जलाया और स्कूल प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

टीचर्स पर प्रताड़ना का आरोप

दरअसल, दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा (12) कार्मेल स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि, वह पढ़ने में होशियार थी। मंगलवार देर रात उसने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने टीचर्स पर तंग करने का आरोप लगाया है। उसने यह भी बताया है कि, शिक्षिका ने बच्चों का आईईडी कार्ड भी छीन लिया था।

मौके पर पहुंचे थे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे समेत बाकी अधिकारी भी कार्मेल स्कूल पहुंचे और पूछताछ की। मामले में उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही सुसाइड नोट के आधार पर शिक्षिका सिस्टर मर्सी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story