कबीर आश्रम में आध्यात्मिक सत्संग : कई राज्यों के संतों ने लिया हिस्सा, समिति के दस सदस्यों ने की देहदान की घोषणा

Saints present at the event
X
कार्यक्रम में आए हुए संत
भिलाई में 24, 25 और 26 जनवरी को तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां 56 वें स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में कबीर आश्रम निर्मल ज्ञान मंदिर में यह कार्यक्रम बनाया गया।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में 24, 25 और 26 जनवरी को तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां 56 वें स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में कबीर आश्रम निर्मल ज्ञान मंदिर में यह कार्यक्रम बनाया गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रखर आध्यात्मिक प्रबोधक पूज्य संत श्री निष्ठा साहेब जी एवं संत मंडली, संत कबीर आध्यात्मिक संस्थान विशाल नगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से पधार कर अपनी वाणी से भक्त समाज को कबीर जी के पद चिन्हों पर चल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। निष्ठा साहेब ने जीवन में सत्य को परिभाषित करते हुए जन कल्याण के लिए काम करने को कहा। इसके साथ आज के वातावरण पाखंड और आडंबर हमारे जीवन को किस तरह घुन की भांति नष्ट कर रहे हैं इस पर विस्तार से जानकारी और प्रवचन दिए।

People who attended the event
कार्यक्रम में आए हुए लोग

छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से आये संत

छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से आए संतों ने भी भक्त समाज को जीवन को सफल बनाने अच्छे काम करने के लिए कई सरल रास्ते बताए। इस कार्यक्रम में आश्रम के महिला प्रकोष्ठ द्वारा कबीर जी के आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश को लेकर लघु नाटिका का मंचन कुंजलता साहू, गीतांजलि साहू, दिलेश्वरी साहू और साथियों ने किया। तीन दिवस तक लगातार प्रथम सत्र में मंगलाचरण, भजन सत्संग, साहेब का उद्बोधन और द्वितीय सत्र में गुरु वंदना, आध्यात्मिक उद्बोधन, मंगलाचरण और भजन सत्संग आयोजित किए गए। संत मंडली में प्रांजल साहेब दिनेंद्र साहेब, हरेंद्र साहेब शुभ साहेब नेपाल से अपनी गरिमामय उपस्थिति दिए।

दस समिति के सदस्यों ने किया देहदान

संगीतमय प्रस्तुति देने वालों में तिलक राम वर्मा, कुमार भारद्वाज, डॉ. दीनदयाल साहू, डॉ. हीरालाल साहू, जागृति सार्वा, उज्जवला सार्वा, गजेन्द्र यादव, चतुर राम साहू, चोवा राम साहू, राम गुलाल साहू रहे। कार्यक्रम के दौरान समिति के दस सदस्यों ने अपना देहदान भी किया। अंचल के कबीर आश्रम से साध्वी जन भी इस अवसर पर पधारे।

इसे भी पढ़ें... भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार : रायपुर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप, कांग्रेस का रोचक पलटवार

ये वरिष्ठजन रहे उपस्थित

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के ट्रस्टी, प्रबंधन समिति, युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ से उत्तम वर्मा, अशोक कुमार साहू, फूलचंद साहू, विजयकांत दादर, चंद्रमोहन साव, खिलावन प्रसाद, लालजी साहू, भूखउ राम, संतोष गोंड, रामाधार साहू, आत्मा राम साहू, राजकुमारी साहू, उर्मिला साहू, संतमति, लक्ष्मी साहू, शीला हिरवानी, प्रेमा दास साहू, मंथीर साहू, शिव कुमार साहू, डॉ घासी दास, डॉ नीलकंठ साहू, रमेश जघेल, भान साहू के अलावा अन्य समिति के सदस्य और पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story