सड़क हादसा : ट्रक को ओवरटेक करते समय दो बाइक आपस में टकराए, एक की मौत, 3 घायल

The accident happened here
X
यहीं पर हुआ हादसा
बतौली नेशनल हाइवे में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को नेशनल हाइवे में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बाइक में सवार होकर सेदम बाजार से अपने घर सुवारपारा जा रहे थी। इसी बीच सामने से आ रही बॉक्सर बाइक में इनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सिलमा निवासी राजेश्वर पिता संजय उम्र लगभग 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बचे हुए तीनों को गंभीर हालत में ग्रामीणों और बतौली पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें... दारू से नाता तोड़ो, शिक्षा से नाता जोड़ो : पहाड़ी कोरवा समुदाय चला रहा नशा मुक्ति अभियान

क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रहा है संजीवनी 108 का लाभ

आपको बता दें कि, पिछले दो महीनों से बतौली क्षेत्रवासियों को 108 संजीवनी वाहन का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story