हरिभूमि डॉट कॉम की खबर पर बड़ा एक्शन : मंत्री ने दिखाए तीखे तेवर, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता निलंबित, कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्लैकलिस्टेड

PM Awas scam, OP Choudhary action, Executive Engineer suspended, Assistant Engineer suspended
X
मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को निलंबित किया
मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

रायपुर। बस्तर में आवास घोटाले की हरिभूमि डॉट कॉम की खबर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन दुर्ग को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है।

मंत्री श्री चौधरी ने कहा है कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

undefined

पिछली सरकार में हुआ जो काम किया ही नहीं उसका भी भुगतान

उल्लेखनीय है कि, हमारे जगदलपुर संवाददाता महेंद्र विश्वकर्मा ने आवास निर्माण में गड़बड़ियों पर खबर की। आवास बने नहीं और भुगतान कर दिया गया। इसकी सच्चाई जानने के बाद मंत्री ने एक्शन के निर्देश दिए। बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टम और उसूर ब्लॉकों में GAD आवास भवनों के निर्माण कार्यों में मिली शिकायतों के बाद मुख्यालय स्तर पर जांच की गई। जांच में अनियमितता और कार्यों में विलंब होना पाया गया, जिसके बाद ठेकेदार मेसर्स एन. के. कंस्ट्रक्शन दुर्ग के पंजीकरण को निरस्त करने नोटिस जारी किया गया है।

News from Haribhoomi.com

यह भी खुलासा हुआ कि मेसर्स एन. के. कंस्ट्रक्शन को कार्य से अधिक का आखिरी भुगतान पूर्व शासनकाल में किया गया था। ठेकेदार को उस कार्य का भी भुगतान कर दिया गया था जो कार्य उसके द्वारा किया ही नहीं गया है। इस अनियमितता पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त कुंदन कुमार (IAS) ने निलंबन आदेश जारी किया ताकि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर शासकीय आवास उपलब्ध हो सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story