सबसे बड़ा आत्मसमर्पण : गृहमंत्री के बस्तर दौरे के बीच छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण 

Bastar, Maoist Party, 86 Naxalites surrender, Telangana, Union Home Minister Amit Shah
X
तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के बस्तर के दौरे पर शनिवार 5 मार्च को देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं, इसी बीच छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच ही तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बताया जा रहा है कि, जिन 86 माओवादी पार्टी सदस्यों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले और मुलुगु जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। कुल 86 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि, इन माओवादियों ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story