देह व्यापार का भंडाफोड़ : सरायपाली के लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने लाज संचालक को किया गिरफ्तार 

बसना जिले के सरायपाली के लॉज में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर लाज संचालक अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी संचालक संतोष दास फरार होने में कामयाब रहा।

Updated On 2025-03-31 16:00:00 IST
होटल

बसना। छत्तीसगढ़ के बसना  जिले के सरायपाली के लॉज में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर लाज संचालक अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी संचालक संतोष दास फरार होने में कामयाब रहा। दोनों आरोपियों के उपर पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

मुखबिर के जरिये लॉज में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के दबिश दी। जहां होटल पहुंचते ही पुलिस ने देखा कि, युवती के साथ गलत काम किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने लाज संचालक अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी संचालक संतोष दास फरार होने में कामयाब रहा। बताया जाता है कि, लंबे समय से लॉज मे  देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था। 

इसे भी पढ़ें... रायपुर में देह व्यापार का पर्दाफाश : 11 लड़कियों, 5 युवक गिरफ्तार, तीन राज्यों से बुलाई गई थी लड़कियां

पिछले साल पुलिस ने रायपुर में सेक्स रैकेट का किया था भंडाफोड़ 

उल्लेखनीय है कि, रायपुर में पुलिस ने देहव्यापार के मामले में मरीन ड्राइव स्थित होटल शीतल में छापा मारकर 11 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई महिलाओं में कोलकता, हरियाणा, उड़िसा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। सभी युवतियों को मोटी रकम का लालच में रायपुर बुलाया गया था।

Similar News

जंबूरी का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर खण्डेलवाल: बोले- छत्तीसगढ़ ने एक महीने के भीतर की बेहतरीन व्यवस्था

शंकर नगर विद्या मंदिर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम: छात्रों को ड्रग्स के नुकसान और क़ानूनी प्रावधानों के बारे में दी जानकारी

ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास 'प्रत्याघात' का लोकार्पण: नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में समारोह, चित्रा मुदगल होंगी मुख्य अतिथि

24 वर्षीय मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म: गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस