गोलीकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार : जमीन को लेकर था पुराना विवाद, पिस्टल के साथ दो कारतूस भी बरामद 

All four accused arrested
X
गिरफ्तार चारों आरोपी
बलरामपुर जिले के में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चाचा पर गोली मारकर भागने वाले नकाबपोश आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चाचा पर गोली मारकर भागने वाले नकाबपोश आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकल बरामद किया गया है।

ऐसे रची साजिश

इस मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि, आरोपी और आहत के बीच पुराना जमीन विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था। इसी वजह से आरोपियों ने इस घटनाक्रम को रचा। जहां परेवा निवासी सुकेश यादव ने अपने दोस्त गिरजापुर निवासी संतोष पैकरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था और विश्वनाथ पैकरा इन आरोपियों को भगाने में शामिल था। साथ ही आरोपियों ने अश्विनी चौबे नाम के युवक से 40 हजार में पिस्टल खरीदा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story