जंगल में मिली अधजली लाश : आदिवासी युवक की मौत, करंट की चपेट में आने की आशंका

Wadrafnagar police
X
वाड्रफनगर थाना
बलरामपुर जिले में एक आदिवासी युवक की अधजली हुई लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक आदिवासी युवक की अधजली हुई लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेनसिंक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, शनिवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक आदिवासी युवक ने अपने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि, 16 अक्टुबर की रात को कुछ अज्ञात बदमाशों उनके साथ मारपीट की थी। इसी दौरान उसका एक और साथी वहाँ से भाग गया था जो वापस अपने घर लौटकर नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें...सूरजपुर हत्याकांड : परिजनों का छलका दर्द, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से दोषी को फांसी की सजा देने की मांग

करंट की चपेट में आने से हुई होगी मौत

इसके बाद पुलिस ने लापता युवक की तलाशी कर रहा था। रविवार शाम को कोटराही के जंगल में उसी लापता युवक की अधजली लाश मिली। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि, जंगल में जंगली जानवारों को मारने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में अपने से युवक की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story