बलौदाबाजार में पुलिस सतर्क : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर तीखी नजर, 19 इंस्ट्राग्राम पेज बंद 3 विडियो किए गए डिलीट

Collector holding a meeting of officers
X
अधिकारियों की बैठक लेते कलेक्टर
बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सोशल मीडिया पर जिला और पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है। जिसमें से 19 इंस्ट्राग्राम के पेज को बंद किया गया है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सोशल मीडिया पर जिला और पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है। जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति के रिपोर्ट के आधार पर लगातार संदिग्ध आईडी की पहचान हेतु गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप कंपनियों से सायबर सेल द्वारा संपर्क किया जा रहा है। जिसके तहत 88 यूआरएल मेटा को भेजा गया था। जिसमें से 19 इंस्ट्राग्राम के पेज को बंद करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही 3 इंस्टाग्राम पेज से वीडियो को डिलीट किया गया है।

Collector interacting with the officials
अधिकारियों से बातचीत करते कलेक्टर

एक खिलाफ कार्रवाई, चार ने मांगी माफ़ी

इसके साथ ही अनुविभाग गिरौद द्वारा 5 अपराधियों की पहचान कर एक के खिलाफ धारा 107,116 (3) के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही चार ने माफीनामा कबूल करते हुए उनके परिजनों को उक्त प्रकरणों में भी समझाईश दी गई है। इसके अतिरिक्त सायबर पुलिस एवं थाना प्रभारियों की मदद से सोशल मीडिया में असंवैधानिक एवं गैर कानूनी कार्य करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले वासियों से अपील करते हुए किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया में भड़काऊ कंटेन्ट पोस्ट करने बचने कहा है। यदि किसी भी व्यक्ति का पोस्ट भड़काऊ या सामजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला होगा तो निश्चित ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे पढ़े... किताबों के लिए सड़क पर बच्चे, हाईकोर्ट नाराज: स्कूल प्रबंधन को लगाई फटकार, चीफ सेक्रेटरी से मांगा शपथ-पत्र

सोशल मीडिया में 24 घंटे रखी जा रही है निगरानी

उल्लेखनीय है कि, कानून एवं व्यवस्था के संदर्भ में सोशल मीडिया के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया में जिले के सम्बन्ध में चल रहे गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं नकारात्मक गतिविधियों सम्बन्धी लेखों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से सोशल मीडिया में नकारात्मक लेखों, तथ्यों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।अवैधानिक, असंवैधानिक, गैर कानूनी एवं आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट्स आदि पाये जाने पर समिति प्रतिदिन जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को त्वरित कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story