बुजर्गों को मिलेगा योजना का लाभ : घर-घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान भारत कार्ड, साल में 5 लाख तक का करवा सकेंगे मुफ्त इलाज

Balodabazar, Ayushman Bharat cards scheme, cg health department, chhattisgarh news 
X
घर-घर जाकर बनाया जा रहा बुजुर्गों का आयुष्मान भारत कार्ड
बलौदाबाजार जिले में 70 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों के लिए घर-घर जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं। इससे बुजुर्ग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 70 साल से अधिक आयु के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस अभियान में आंगनबाड़ी, मितानिन, कार्यकर्ता, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करना है। हाल ही में इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इसमें शामिल कर लिया गया है, भले ही उनकी आय कुछ भी हो।

बुजुर्गों को घर बैठे लाभ

इस पहल के तहत स्वास्थ्य कर्मी वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उनका पंजीकरण कर रहे हैं और आयुष्मान कार्ड प्रदान कर रहे हैं। इससे उन्हें अस्पतालों में जाकर लंबी कतारों में लगने और जटिल कागजी प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं है।

5 लाख तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थी वर्ष में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है, जो अक्सर महंगे इलाज के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका

अभियान में आंगनबाड़ी मितानिन, कार्यकर्ता, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य सहयोगी कर्मचारी घर-घर जाकर सेवा प्रदान कर रहे हैं। उनका प्रयास यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक इस योजना से वंचित न रह जाए। यह पहल बलौदाबाजार क्षेत्र में बुजुर्गों को न केवल सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की ओर अग्रसर कर रही है, बल्कि उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने में भी सहायता कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story