तालाब में डूबने से बैगा की मौत : गया था झाड़ फूंक करने, नहाने के दौरान जलकुंभी में फंसा  

korba accident
X
झाड़ फूंक करने आए बैगा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह दो लोगों के साथ तालाब में नहाने गया था। उसके साथ गए लोगों बाहर आ गए, लेकिन बैगा वापस नहीं आया। 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तालाब में डूबने से बैगा की मौत हो गई। बैगा तालाब में नहा रहा था तभी गहराई में चल गया और जलकुंभी में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रमिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सीएसईबी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 47 वर्षीय इतवार सिंह मरकाम था । वह लेमरू गांव का रहने वाला था। वह चारपारा कोहड़िया के जनक राम यादव के घर कुछ दिन पहले झाड़ फूंक करने आया था। पूजा पाठ करने से पहले वो नहाने के लिए दो लोगों के साथ तालाब में गया। छलांग लगाने के बाद बैगा दोबारा बाहर नहीं आया। उसके साथ गए लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई।

जलकुंभी में फंसने से बैगा की हुई मौत

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बैगा की तलाश में जुट गई। घंटो काफी मशक्कत के बाद बांस की लड़की से जलकुंभी में फंसी हुई उनकी लाश को बाहर निकला ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story