रिश्वतखोरी पर एक्शन : एएसआई ने लापता नाबालिग को ढूंढ़ने के लिए मांगे 30 हजार, एसएसपी ने किया निलंबित

ASI demanded, 20 thousand, bribe, exchange, finding, missing, minor
X
एएसआई ने लापता नाबालिग को ढूंढ़ने के लिए मांगे 30 हजार
कोटा क्षेत्र में लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले 20 हजार रूपए की रिश्वत मंगने वाले एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।

कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार की करामात सामने आई है, एक एएसआई को लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले रिश्वत मंगने की वजह से निलंबित किया गया है। बता दें की नााबालिग की मां ने बच्ची के लापता होने पर कोटा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था,लेकिन इसके बाद एएसआई बच्ची को ढूंढने के बदले रिश्वत की मांग करने लगा।

लापता की राजस्थान में मिली मौजूदगी की निशानी

लापता बच्ची की मां ने बताया की उसकी बेटी की राजस्थान में मौजूदगी की निशानी मिली थी। एएसआई हेमंत पाटले ने नाबालिग को वापस घर लाने के बदले 30,000 रूपए रिश्वत की मांग की, जिस पर लापता बच्ची की मां ने उन्हें 20,000 रूपए दे दिए। जब इस घटना की वीडियो वायरल हुई तब एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को उनके पद से निलंबित कर दिया। वीडियो में एएसआई हेमंत पाटले को रिश्वत की मांग करते हुए देखा गया है, वीडियो में उनके द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि, राजस्थान जाने में बहुत खर्चा आएगा। बच्ची की मां ने कहा की वह भी साथ चलेगी पर एएसआई ने उसे साथ जाने की अनुमति नहीं दी।

निलंबित कर लाइन अटैच किया गया

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस घटना को पुलिस सेवा नियमों का उल्लंघन बताया और पाटले को निलंबित कर लाइन अटैच किया है। पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है,और आरोपी एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story