प्राचीन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी : आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग 

villagers blocked the road
X
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
डोंगरगढ़ में प्राचीन मंदिर में स्थापित मूर्तियों की चोरी के विरोध में ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मंदिर में मूर्तियों की चोरी और नुकसान पहुंचाने के कारण ग्रामीणों और हिन्दू संगठन में नाराजगी है। लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार पहुंचे। समझाइश देने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।

दरअसल, यह पूरा मामला डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम चिद्दों का है। जहां बीते रविवार को गांव के बाहर स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचा गया था। कुछ मूर्तियों की चोरी का मामला आया था। जिसके बाद से ग्रामीण और हिन्दू संगठन लगातार दोषियों पर कार्यवाही और मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रशासन से उन्हें कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा था।

इसे भी पढ़ें...नक्सलियों की कायराना करतूत : दो पूर्व सरपंचों को उतारा मौत के घाट

ancient temple
असामाजिक तत्वों ने प्राचीन मंदिर को पहुंचाया नुकसान

सड़कों पर उतरे ग्रामीण

प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब नहीं मिलने के कारण आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों और हिन्दू संगठन ने डोंगरगढ़ चिद्दों मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वहीं चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर तहसीलदार पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story