आलनार खदान का विरोध : ग्रामीणों ने रैली निकालकर अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Alanar mine,  Bailadila,  Aarti Sponge Company,  rally,  Dantewada,  chhattisgarh news 
X
ग्रामीणों ने दंतेवाड़ा अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
बैलाडीला में ग्रामीण लीज प्राप्त आरती स्पंज कंपनी का लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, कंपनी ने फर्जी ग्राम सभा कर लीज में खदान लिया है।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। बैलाडीला में खनन क्षेत्र से सटे एक गांव आलनार में ग्रामीण लीज प्राप्त आरती स्पंज कंपनी का लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, कंपनी ने फर्जी ग्राम सभा कर लीज में खदान लिया है। छोटे-बड़े क्षेत्रीय आंदोलन के बाद अब इस आंदोलन ने अपना बड़ा रूप ले लिया है।

आदिवासी नेताओं ने संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिती, खदान खनन से पर्यावरण बचाओ मंच के बैनर तले गुनियापाल और पहाड़ के पार बीजापुर के गांव के हजार से अधिक ग्रामीण बैंक चौक दंतेवाड़ा से पैदल रैली निकालते हुए दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ उन्होंने अपर कलेक्टर राजेश पात्रे को छतीसगढ़ की राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

Villagers protesting
आंदोलन कर रहे ग्रामीण

लगातार फुट रहे विरोध के स्वर

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में संयुक्त पंचायत जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नंदाराम कुंजाम ने कहा कि, फर्जी ग्राम सभा कर खदान लीज पर लिया गया है। साल 2014 से ही लगातार इसका विरोध हो रहा है और लगातार विरोध होगा। समाज सेवी सोनी शोरी ने कहा कि, सरकार को इस विरोध को अनसुना नहीं करना चाहिए। सरकार ग्रामीणों को प्राथमिकता दे फिर खदान चलाए।

पहाड़ के नीचे से भी पहुँचे थे ग्रामीण

इस आंदोलन में ग्रामीण आलनार के अलावा 10 ग्राम पंचायतों से पहुँचे थे। बैलाडीला पहाड़ के पार गमपुर, लोहागांव, पुरनगेल जैसे बेहद ही अंदुरुनी क्षेत्र के ग्रामीण पर्यावरण बचाओ मंच की तरफ से शामिल हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story