अग्नि चंद्राकर नहीं रहे : पूर्व विधायक ने रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस 

Agni Chandrakar passed away
X
अग्नि चंद्राकर का निधन
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय से तीन बार के कांग्रेस विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन हो गया है।

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक और बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर का निधन हो गया है। वे 71 वर्ष के थे। उन्होंने रविवार को राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं।

उनके परिजनों के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि, अग्नि चंद्राकर महासमुंद विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने सन् 1993, 1998 के अलावा 2008 में भी महासमुंद सीट से जीत हासिल की थी। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान श्री चंद्राकर बीज विकास निगम के अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृह ग्राम लभरा कला में होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story