हादसों का रविवार : तीन युवतियों को वाहन ने रौंदा, बिलासपुर में तालाब में डूबने से छात्र की मौत

Police team searching for dead student and missing youth
X
मृतक छात्र, लापता युवक की तलाश करती पुलिस की टीम
सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने ननद, भाभी और सहेली को ठोकर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। बिलासपुर जिले में तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई।

सक्ती। छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों से मौत की खबरें सामने आई है। सक्ती में मॉर्निंग वॉक कर रही तीन युवतियों को वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। बिलासपुर में तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं कवर्धा में नदी में नहाने गया युवक लापता हो गया है। रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि, सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने ननद, भाभी और सहेली को ठोकर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। तीनों युवतियां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ताराजा की है।

Police Station Baradwara
पुलिस थाना बाराद्वार

तालाब में डूबने से छात्र की मौत

वहीं बिलासपुर जिले में तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। चकरभाठा नयापारा निवासी ऋषभ मानिकपुरी कक्षा 6 वीं में पढ़ाई कर रहा था। दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

photo of the scene
घटनास्थल की तस्वीर

नदी में नहाने गया युवक लापता, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

वहीं कवर्धा में नदी में नहाने गया मजदूर लापता हो गया है। शनिवार देर शाम से उसे खोजने की कोशिश की जा रही है। मजदूर पंडरिया ब्लॉक के ग्राम नरसिंहपुर का है रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि, पहले भी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम लापता मजदूर की तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story