लापरवाही ने ली जान : ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार

Accident, Negligence, bike rider died, Balod news, chhattisgarh news 
X
हादसे की तस्वीर
बालोद सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। 

राहुल भूतड़ा -बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह हादसा गुंडरदेही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नितेश कुमार भिलाई के जामुल का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान हाइवा की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसे में युवक की लापरवाही

बताया जा रहा है कि, घटना में बाइक सवार की लापरवाही थी। वह गलत दिशा से हाइवा को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हाइवा के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story