76th Republic Day : राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, बोले- विकास की राह पर आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़ 

76th Republic Day, Governor Ramen Deka, Police Parade Ground, Raipur news, chhattisgarh news 
X
परेड को सलामी देते हुए राज्यपाल रमेन डेका
देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

रायपुर। देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस पर्रेड ग्राउंड में राज्यपाल रमेन डेका ने तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि, छत्तीसगढ़ विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से लोगों को मौलिक अधिकार दिलवाकर यह सुनिश्चित किया कि, लोग राष्ट्रहित अपनी भागीदारी निभा सकें।

हमारा राज्य आर्थिक प्रगति पर हो रहा अग्रसर

राज्यपाल ने कहा कि, हमारा प्रदेश धान का कटोरा है जो निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि, प्रदेश में माता-बहनों को आर्थिक सहायता मिल रही है। महतारी वंदन योजना की राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर रही हैं। मेरा राज्य आर्थिक प्रगति पर है, मेरा राज्य विकसित राज्य के मार्ग पर है। नई उद्योग नीति लाकर सरकार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

छत्तीसगढ़ को माओवादियों से मुक्त कराने उठाए जा रहे बड़े कदम

छत्तीसगढ़ को माओवादियों से मुक्त कराने के लिए कई बड़े महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बस्तर में शांति का दौर लौट रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इसका जिक्र किया जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। सरकार ने पीएससी जांच के लिए अहम कदम उठाए। नालंदा परिसर को लेकर कई फैसले लिए गए हैं और एजुकेशन सेक्टर में भी लगातार विकास हो रहा है। विमान सुविधा में भी तेजी से विस्तार हो रहा है। आर्टिफिशियल एजेंसीज लगातार अपना काम कर रही है। पीएम श्री स्कूल आरंभ किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है सभी को पुनः गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story