राजधानी में 20 लाख की लूट : मुजगहन क्षेत्र में बड़ी वारदात, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

20 lakhs looted Raipur
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
राजधानी रायपुर के वेंकट हॉस्पिटल के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में वेंकट हॉस्पिटल के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से 20 लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित ने लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को वेंकट हॉस्पिटल के सामने कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोककर उनके पास रखे 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि, पीड़ित अपने काम से 20 लाख रूपए लेकर जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

चाकू की नोक पर तीन बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर किया हमला

वहीं कुछ दिन पहले ही बलौदाबाजार जिले में तीन बदमाशों ने राहगीरों से चाकू की नोक पर लूटपाट की। वहीं इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दो लोग घायल हो गए हैं वहीं एक गंभीर रूप से घायल पीड़ित को बिलासपुर रिफर किया गया है। एक ही दिन में तीन लोगों से लूटपाट की घटना हैरान करने वाली हैं। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

इसे भी पढ़ें...ट्रक से टकराई यात्री बस : 21 लोग घायल, स्कूटी सवार को बचाने के चलते हुआ हादसा

दरअसल, पूरा मामला भाटापारा के ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। पीड़ित व्यक्ति सुभाष सोनी अपने काम से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान तीन स्कूटी सवार बदमाश उनसे लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कुछ ही समय बाद धनिदास मानिकपुरी को रोककर चाकू दिखा कर लूटपाट की, विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके अलावा उनके पास रखे मोबाइल और पैसा लेकर आरोपी फरार हो गए। इसके अलावा एक प्रार्थी ने बताया कि, वह अपने मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था तभी आरोपी चाकू की नोक पर मोबाइल और चार हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।

पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल

एक ही दिन में तीन लोगों से लूटपाट की घटना हैरान करने वाली हैं। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे है। लगातार लूट से ग्रामीण और राहगीरों में भय बना हुआ है। फ़िलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story