10-12 वीं बोर्ड परीक्षा : बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण शुरू, शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्यों को तैयारियों के दिए आदेश 

10th 12th Board Exam, Question Papers Distribution, CG Education Department
X
10th 12th Board Exam
बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण शुरू हो गया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से होनी है। दयालबंद के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे गए। 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण शुरू हो गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से होनी है। दयालबंद के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे गए हैं। पहले ग्रामीण क्षेत्र के 73 केंद्रों को और फिर शहर के 58 केंद्रों को प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। परीक्षा वाले दिन सुबह प्रश्न पत्र थाने से उठाकर केंद्र तक पहुंचाए जाएंगे। दो से तीन दिन में सभी केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के निर्देश जारी किये गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्यों को परीक्षा की तैयारियों को सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी 9 दिसंबर 2024 को जारी की थी। 12वीं वीं बोर्ड की परीक्षा 1 और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से प्रारम्भ होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी।

undefined

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story