तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर : 1300 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, निःशुल्क लगाए गए कृत्रिम हाथ-पैर

PG College Kawardha, Divyang Seva Camp,  Divyangs, Chhattisgarh News In Hindi,  wheelchairs and tric
X
निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर
कवर्धा पीजी कॉलेज में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय शिविर में 1300 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया है।‌ 22 मार्च तक दिव्यांग सेवा शिविर लगेगा।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान द्वारा कराया गया। इस तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए 1300 दिव्यागों ने पंजीयन कराया है।‌ 20 से 22 मार्च तक दिव्यांग सेवा शिविर लगेगा।

भारतीय जैन संगठन के प्रदेश पदाधिकारी डॉ अतुल जैन ने बताया कि, शिविर के पहले दिन जो जन्मजात दिव्यांग या किसी दुर्घटना में एक्सीडेंट हुए हैं उन्हें कृत्रिम हाथ पैर और सुनने की मशीन नि:शुल्क दिया गया। दूसरे दिन व्हीलचेयर और ट्राईसिकल भी निःशुल्क दिए जाएंगे। इस शिविर में भाग लेने के लिए न केवल जिले बल्कि आस-पास जिलों से भी दिव्यांग आए हैं।‌ जिनके लिए निःशुल्क खाना रूकने की व्यवस्था आदि भी की गई है। लगभग 200, 250 लोगों को व्हीलचेयर और ट्राईसिकल देने का लक्ष्य हैं।

दिव्यांगो के प्रति समर्पण की भावना की तारीफ

पहले दिन शिविर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू और अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने शामिल हुए। उन्होंने शिविर को ऐतिहासिक बताते हुए भारतीय जैन संगठन की सेवा और दिव्यांगो के प्रति समर्पण की भावना की तारीफ की।

इसे भी पढ़ें... दिव्यांगजन सामूहिक विवाह समारोह : सीएम साय ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, बोले- यह आयोजन सामाजिक समरसता की मिसाल

नर सेवा ही नारायण सेवा है

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने बताया कि-नर सेवा ही नारायण सेवा है ये मूल के साथ भारतीय जैन संगठन ने दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ पैर और सुनने की मशीन निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही व्हीलचेयर और ट्राईसिकल भी निःशुल्क दिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story