केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में की सफाई: मनसुख मंडाविया पहुंचे रायपुर के महामाया मंदिर, दर्शन-पूजन भी किया

Union Minister Mansukh Mandaviya cleaned the temple
X
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंदिर में की सफाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देवी माता पर पुष्प चढ़ाए और फिर दीप जलाकर पूजा-आरती की। फिर उन्होंने मंदिर हाथों में बाल्टी और पोछा लेकर मंदिर की साफ-सफाई की।

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद वे एक मंदिर में पहुंचे और वहां साफ सफाई की। केंद्रीय मंत्री श्री मंडाविया दोपहर पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर पहुंचे और देवी का दर्शन किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर के प्रांगण में खुद पोछा लगाकर साफ सफाई की।

Union Minister Mansukh Mandaviya

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंडाविया ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले महामाया देवी का दर्शन किया। उन्होंने देवी माता पर पुष्प चढ़ाए और फिर दीप जलाकर पूजा-आरती की। फिर उन्होंने मंदिर से बाहर आकर हाथों में बाल्टी और पोछा थामकर मंदिर की साफ-सफाई की। केंद्रीय मंत्री के साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री भी साफ सफाई करने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जो लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मनसुख मांडविया के साथ राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद सुनील सोनी और कई अन्य नेता नजर आए।

सीएम साय भी कर चुके हैं दर्शन

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम और माता जानकी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की थी। इसके साथ ही वहां साफ सफाई की। इस दौरान उनके साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब समेत कई कार्यकर्त्ता औए नेता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां

छत्तीसगढ़ में भी 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव' धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। पूरे प्रदेश में आम जनता, मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं सफाई करने का आग्रह

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र पहुंचे थे। यहां उन्होंने नासिक में डेढ़ किमी का रोड शो करने के बाद वो कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने दक्षिण की गंगा कही जाने वाली गोदावरी में गंगा पूजा की थी। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर के आसपास मंदिरों में 22 जनवरी तक साफ सफाई का आहवान किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story