फेरबदल : 3 IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, साहू को छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार 

Mahanadi Bhavan
X
महानदी भवन
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन आईएएस के प्रभार में फेरबदल किया है। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं आईएएस जेपी पाठक को पंजीयक फर्म एवं सोसायटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। महेंद्र सवन्नी को मंडी बोर्ड का एमडी बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। देखिए आदेश की कापी...

Order Copy

इससे पहले हाल ही में सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी। सरकार ने 89 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया था। प्रदेश के 18 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए थे। अब गौरव कुमार सिंह को रायपुर कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले गौरव कुमार पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगरीय अफसरों का भी हुआ था तबादला

इसके साथ ही नगरीय निकाय के अफसरों की भी जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और कोरबा समेत कई जिलों के कलेक्टर के ट्रांसफर किए गए हैं। इसके साथ ही अजीत बसंत को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है। वह पहे नारायणपुर के कलेक्टर थे। अब उन्हें कोरबा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सूरजपुर के कलेक्टर रहे आईएएस संजय अग्रवाल का राजनांदगांव ट्रांसफर कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story