रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : राजधानी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की धूम, रंगारंग कार्यक्रमों सहित भंडारे का आयोजन

रायपुर। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के असवर पर देशभर में उत्सव का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह कई आयोजन किए गए। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी विशेष आयोजन किया गया। बूढ़ा तालाब स्थित गार्डन में सुंदर कांड का पाठ किया गया। हर की पौड़ी के संस्थापक दीपक शर्मा के नेतृत्व में आयोजन सफल हुआ साथ ही भजन और प्रसादी वितरण किया गया।
मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा का LIVE टेलिकास्ट दिखाया गया
गुढ़ियारी में 31 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। सीएम साय ने शिवरीनारायण स्थित नर नारायण मंदिर में पूजा की। गुढ़ियारी में 31 फीट ऊंची की प्रतिमा स्थापित होगी। वहीं राजनांदगांव में 5 लाख तो अंबिकापुर में 1 लाख दीप जलेंगे। इससे पहले देर शाम जगदलपुर का दलपत सागर 3 लाख दीपों से रोशन किया गया।
