शराबबंदी की मांग: ननकी के बोल पर बृजमोहन का नपा-तुला जवाब, बोले- इस साल नहीं खुलेगी एक भी नई शराब दुकान 

Cabinet Minister Brijmohan Agarwal
X
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
शराबबंदी की मांग: ननकी के बोल पर बृजमोहन का नपा-तुला जवाब, बोले- इस साल नहीं खुलेगी एक भी नई शराब दुकान 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के सीएम विष्णुदेव साय से शराब बंदी की मांग पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, हमने इस वर्ष कोई भी नई शराब दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया है। इस बात की भी चर्चा हुई है कि, आने वाले समय में धीरे-धीरे इसे कैसे खत्म किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले समय में धीरे-धीरे इसे कैसे खत्म किया जाए इस पर चर्चा हुई है।

कांग्रेस की धर्मांतरण पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूरे प्रदेश में हुए धर्मांतरण को लेकर कितनी शिकायत हुई हैं... कितनी कार्यवाही की है उन्हें ये बताना चाहिए लेकिन कांग्रेस ये बताने को तैयार नहीं है। कांग्रेस बस अपनी गलती छुपाने के लिए इस तरह की बात करती है। कांग्रेस के बड़े लीडर्स लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते इसको लेकर मंत्री श्री अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, डूबती हुई नैया में कौन सवार होगा।

सीएम साय करेंगे लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कल सीएम विष्णु देव साय रायपुर लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शुभारंभ के मौके पर 9 विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। यह कार्यालय मोतीबाग चौक के पास खुलेगा जहां से लोकसभा चुनाव की तैयारियां संचालित होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव कल महासमुंद में लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story