ब्लैकलिस्टेड विश्वविद्यालय : यूजीसी ने IIT, KTU समेत प्रदेश के 11 विश्वविद्यालयों को किया ब्लैकलिस्टेड 

Kushabhau Thackeray University Raipur
X
कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर
विश्वविद्यालयों ने UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया। इसके बाद यूजीसी द्वारा इनके नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। 

रायपुर। देशभर की 432 यूनिवर्सिटीज सहित छत्तीसगढ़ के 11 नामी सरकारी विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने डिफाल्टर सूची में डाल दिया है। यूजीसी द्वारा जारी आदेश में रायपुर स्थित IIIT, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि, बिलासपुर और दुर्ग विश्वविद्यालय सहित बड़े विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इन विश्वविद्यालयों ने UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया। इसके बाद नाम सार्वजनिक किए गए हैं। यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है। इसके बाद से हड़कंप की स्थिति है। यूजीसी की ओर से निर्देश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द संस्थान में लोकपाल की नियुक्ति कराएं, जिससे विद्यार्थियों से जुड़े प्रकरणों को सुलझाया जा सके। UGC ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों को 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

कॉलेजों में ग्रीवांस रिडर्सल कमेटी के गठन करें कॉलेज

इसके साथ ही यूजीसी ने कॉलेजों में ग्रीवांस रिडर्सल कमेटी का गठन करने की अधिसूचना जारी की गई है। इस कमेटी में कॉलेज के सीनियर प्रोफेसरों की चार सदस्यीय टीम रहेगी। कोई भी मामला पहले ग्रीवांस कमेटी के पास पहुंचेगा। छात्र कमेटी के फैसले से संतुष्ट नहीं होगा तो लोकपाल की बेंच में भेजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ के इन विश्वविद्यालयों के नाम डिफाल्टर की सूची में

1. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर
2. आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर
3. छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग
4. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग
5. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
6. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
6. IIIT रायपुर
7. कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर
8. महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय पाटन
9. सरगुजा विश्वविद्यालय
10. शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story