Exit Poll Bihar: बिहार में NDA को झटका, एग्जिट पोल में इतनी सीटें हुई कम, जानें किसे कितना फायदा-नुकसान

BIHAR EXIT POLL 2024
X
BIHAR EXIT POLL 2024
Exit Poll Bihar: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। 4 जून को परिणाम भी घोषित होंगे। नतीजे आने से पहले विभिन्न मीडिया संगठनों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं।

Exit Poll Bihar: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 4 जून की रिजल्ट पर है। इससे पहले विभिन्न मीडिया संगठनों ने 2024 लोकसभा चुनाव के अपने एग्जिट पोल (#ExitPoll) जारी कर दिए हैं। ज्यादातर एजेंसियों का मानना है कि एक बार फिर एनडीए की वापसी हो रही है। हालांकि, इस बार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का प्रदर्शन 2019 लोकसभा चुनाव से खराब होते दिख रहा है। एक तरफ इंडी गठबंधन के सूत्रधार के रूप में भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 295 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है।

Exit Poll Bihar: 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीती थी 39 सीटें
बिहार में लोकसभा की कुल सीटें 40 है, जिसमें से पिछले चुनाव (2019 Lok Sabha Election) में एनडीए ने 39 सीटें जीती थी। इसमें 17 सीटें भाजपा, 16 सीटें जदयू और 6 सीटें लोजपा को मिले थे। एक मात्र किशनगंज की सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था। जबकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला था।

लोकसभा चुनाव 2024: EXIT POLL

एग्जिट पोल एजेंसी बीजेपी+ कांग्रेस+ अन्य
Axis My India 29-33 7-10 0-2
CNX- India TV BJP: 17-17
JDU: 11-13
LJP (R): 3-4
RJD: 3-5
Congress:2-2
1 (उपेंद्र कुशवाहा की सीट है- काराकाट
News24 Todays Chanakya 36 ± 4 4 ± 4 0 ± 1
REPUBLIC Bharat-MATRIZE 32-37 2-7 0-2

2024 लोकसभा चुनाव में कौन कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव?
इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 17 और जदयू 16 सीटों पर चुनाल लड़ रही है। एनडीए कोटे से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 5, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 1 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 1 सीट मिला है। वहीं, इंडिया गठबंधन में राजद 23, कांग्रेस 9, लेफ्ट पार्टियां 5 और मुकेश सहनी की वीआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story