Virat Kohli: विश्वकप के सुपर-8 में चेंज होगी विराट कोहली की बैटिंग पॉजिशन; जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

Will Virat Kohli Change there Batting Position T20 WC 2024
X
Will Virat Kohli Change there Batting Position T20 WC 2024
Virat Kohli Batting Position: टी20 विश्वकप में ओपन करते हुए विराट कोहली फ्लाप रहे हैं। सुपर-8 के मुकाबलों में कोहली का बल्लेबाजी क्रम चेंज हो सकता है।

Virat Kohli Batting Position: टी20 विश्वकप में भारत का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम एकजुट होकर खेल रही है। भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। उसका अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को होगा। टी20 विश्वकप में टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव किए हैं। ये कुछ हद तक सफल रहे हैं, लेकिन विराट कोहली को ओपनिंग भेजने का फैसला अब तक सफल नहीं रहा। तीनों बार कोहली शुरुआत में ही आउट हो गए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप में सबसे बड़ा बल्लेबाजी क्रम में चेंज किया। मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल को बिठाकर विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपन कराया। विराट कोहली ने अब तक 3 मैच खेले हैं। वह तीनों बार फेल हुए और दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। विराट कोहली आयरलैंड ने खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और अमेरिका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बैटिंग कराना चाहिए। विराट कोहली का टी20 में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड अच्छा है।

तीसरे नंबर पर विराट कोहली
विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 मैच खेले हैं। इसमें 14 अर्धशतक लगाकर कुल 1141 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 94 रन रहा। जबकि औसत 81.50 और स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है। 3 मैचो में बुरी तरह फेल होने के बाद टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए बुला सकती है। वहीं, रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन कर सकते हैं। अभी सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं। जबकि चौथे नंबर पर ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। इसका ईनाम उन्हें भारत की विश्वकप टीम में चुनकर मिला। लेकिन 3 मैचों में उन्हें बाहर बैठना पड़ा। विश्वकप के सुपर-8 में भारतीय टीम मैनेजमेंट यशस्वी को खिला सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story