'कोहली ने मुझ पर थूका था', डीन एल्गर ने किया चौंकाने वाला दावा, विराट को बल्ले से क्यों मारना चाहते थे ये भी बताया?

Dean Elgar Virat Kohli
X
डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Dean Elgar Virat Kohli Controversy: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। एल्गर ने कहा है कि 8 साल पहले भारत दौरे पर कोहली ने उन पर थूका था।

Dean Elgar Virat Kohli Spat Controversy : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है। एल्गर ने कहा है कि एक टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने उनपर थूका था। एल्गर के मुताबिक, ये वाकया साउथ अफ्रीका के 2015 के भारत दौरे पर हुआ था।

एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway साउथ अफ्रीका पर ये खुलासा किया। तब दोनों टीमों के बीच मोहाली में पहला टेस्ट खेला गया था और एल्गर ने दावा किया है कि इसी टेस्ट के दौरान कोहली ने उनके साथ ऐसा किया था। भारत ने तब साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 108 रन से हराने के बाद सीरीज 3-0 से जीती थी। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

कोहली ने मुझ पर थूका था: एल्गर
एल्गर ने कहा, "भारत के उस दौरे पर पिच को लेकर मजाक बनाया जा रहा था। तब मैं बैटिंग करने आया था। मैं अश्विन के खिलाफ अपनी लय बनाए रखना चाहता था और उसका क्या नाम है जेजा, जेजा (जडेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका था। तब मैंने उनसे कहा था कि अगर तुम ऐसा करते हो मैं तुम्हें बैट से मारूंगा।"

कोहली के साथ गाली-गलौज हुई थी
जब एल्गर से पूछा गया कि क्या कोहली को उनकी भाषा समझ आ गई थी? इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एल्गर ने कहा कि विराट मेरी बात समझ गया था क्योंकि आईपीएल में एबी डिविलियर्स उनके साथ खेलता था, तो उन्हें(कोहली) ये पता चला गया था कि जो मैंने कहा था। तब मैंने कहा था कि अगर तुम फिर ऐसा करोगे तो मैं तुम्हें इसी मैदान पर पटक दूंगा और तब कोहली ने कहा था **** (कोहली की मिमिक्री करते हुए)। हालांकि, हम गलत जगह चिल्ला रहे थे। हम भारत में थे इसलिए हमें थोड़ा सतर्क रहना था।

डिविलियर्स ने भी कोहली को समझाया था
एल्गर ने आगे कहा कि जब डिविलियर्स को ये पता चला कि कोहली ने उनपर थूका है तो बैटर ने कोहली से पूछा था, क्यों तुम मेरे साथी पर थूक रहे हो? हालांकि, एल्गर ने बताया कि इस घटना के दो साल बाद जब भारत ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तब कोहली ने माफी मांगी थी।

2 साल बाद कोहली ने माफी मांगी थी
एल्गर ने उस किस्से के बारे में बताया, "मुझपर थूकने के 2 साल बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर आई थी। तब कोहली मुझे खींचकर किनारे ले गए थे और कहा था कि सुनो क्या हम टेस्ट सीरीज के बाद ड्रिंक्स ले सकते हैं। मैं तुमसे माफी मांगना चाहता हूं। तब हमने तीन बजे तक ड्रिंक की थी। तब वो शायद ड्रिंक करते थे।"

एल्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। टेम्बा बावुमा की गैरहाजिरी में उन्होंने कप्तान की थी और भारत ने दूसरा टेस्ट जीत सीरीज 1-1 से बराबर की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story