Sikandar Raza: 'मैं जिम्बॉब्वे क्रिकेट का प्रोडक्ट हूं'..., पाकिस्तान में जन्में खिलाड़ी ने कर्मभूमि के लिए दिखाई ईमानदारी 

Sikandar Raza
X
सिकंदर रजा
Sikandar Raza: पाकिस्तान में पैदा हुए क्रिकेटर सिकंदर रजा ने अपनी कर्मभूमि के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पाकिस्तानी फैंस को नसीहत दी है।

Sikandar Raza: जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा की बल्लेबाज बेहतरीन हैं। लिहाजा जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। लंबे समय से वह जिम्बॉब्वे की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में जिम्बॉब्वे की कप्तानी की थी।

सिकंदर रजा की शानदार बैटिंग को देखकर पाकिस्तानी फैंस से रहा नहीं गया और उसने सिकंदर को एक्स पर टैग करते हुए पाकिस्तान टीम की तरफ से खेलने का आग्रह कर दिया। फैंस ने कहा कि आपके पाकिस्तान टीम से खेलने पर उनकी मीडिल ऑर्डर बैटर की समस्या का हल हो जाएगा। इस पर सिकंदर ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया। उनका रिस्पान्स ट्रेंड कर रहा है।

क्या कहा सिकंदर ने
सिकंदर रजा ने फैंस के सवाल पर कहा कि मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ, लेकिन क्रिकेट जिम्बॉब्वे की तरफ से खेल रहा हूं। मैं जिम्बॉब्वे क्रिकेट का प्रोडक्ट हूं। सिकंदर ने आगे कहा कि जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मुझ पर काफी इनवेस्ट किया। मैंने जो कुछ हासिल किया, उसे कभी नहीं चुका पाऊंगा। मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story