Shoaib Akhter T20 WC: भारत को मुश्किल में डाल सकती है पाकिस्तान की ये जोड़ी, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कह दी बड़ी बात

Shoaib Akhter On India vs Pakistan Match
X
Shoaib Akhter On India vs Pakistan Match
Shoaib Akhter T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच रविवार को खेला जाना है। इससे पहले शोएब अख्तर ने पिच को पाक टीम के फेवर में बताया है।

Shoaib Akhter On India vs Pakistan Match: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का हर क्रिकेट फैंस को इंतजार है। मैच में भारत को पलड़ा भारी है। एक तरफ भारत जहां आत्म विश्वास से लबरेज है तो वहीं पाकिस्तान अपने पिछले मैच में अमेरिका से मिली करारी शिकस्त से मायूस है। टीम इंडिया के खिलाफ पाक टीम कैसा खेलेगी, यह हर किसी के जेहन में है।

इस मैच से पहले पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी बात कही। शोएब ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। शोएब ने कहा कि टीम इंडिया टी20 विश्वकप को जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है। उन्होंने पिछले समय में जबरदस्त क्रिकेट खेला है और पाक टीम को उन्हें हराना बहुत मुश्किल है।

...एक उम्मीद पाकिस्तान के लिए
शोएब अख्तर ने महामुकाबले से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कई मसलों पर पाकिस्तान की टीम पिछड़ रही है, लेकिन तेज गेंदबाजी पर वह अच्छा कर सकती है। शोएब ने कहा कि न्यूयार्क में ड्रॉप इन पिच है, फ्रेश पिच है। इसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद आमिर जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। ये पाक टीम को मैच जीता सकते हैं। भारतीय टीम का इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ खराब रिकॉर्ड है। नसीम शाह भी लीथल साबित हो सकते हैं।

शोएब अख्तर का कहना है कि यदि पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो तेज गेंदबाजों को मुख्य भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे पाक टीम से उम्मीदें हैं। मैं चाहता हूं कि पाक टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जाए। टीम के पास चांस हैं। अगर इंडिया को आप हरा देते हैं तो उसके लिए आगे का सफर शानदार हो सकता है।

शोएब अख्तर ने कही बड़ी बात

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story