Logo
election banner
Pakistan vs New Zealand 1st T20I Highlights : न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान को 46 रन से हराया और 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

Pakistan vs New Zealand 1st T20I Highlights : पाकिस्तान के नए कप्तान शाहीन अफरीदी का टी20 में कप्तानी का डेब्यू हार के साथ हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला गया पहला टी20 पाकिस्तान 46 रन से हार गया। 227 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। वहीं, डेरिल मिचेल ने भी 27 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली। 

227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हुई। इसी स्कोर पर सैम अयूब एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और रिजवान ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 19 गेंद में 30 रन की पार्टनरशिप हुई। 

बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया
जब पाकिस्तान टीम का स्कोर 63 रन था, तब रिजवान (25) भी आउट हो गए। हालांकि, एक छोर पर बाबर पर डटे रहे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन, दूसरे छोर से एक-एक कर फखर जमां, इफ्तिखार अहमद और आजम खान आउट हो गए। कप्तान शाहीन अफरीदी तो खाता भी नहीं खोल पाए।

159 रन पर पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए थे। लेकिन, 173 रन के स्कोर पर बाबर भी 53 रन की पारी खेल आउट हो गए। इसके बाद मैच पाकिस्तान की पहुंच से दूर हो गया और आखिरी 3 विकेट 7 रन के भीतर गिर गए। टिम साउदी ने 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने 18वें ओवर में अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ को तीन गेंद के भीतर आउट किया। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए थे। फिन एलन ने 15 गेंद में 34 रन की पारी खेल टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (57) और डेरिल मिचेल (61) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। अब्बास अफरीदी को भी इतने ही विकेट मिले। 

5379487