Rohit Sharma: रोहित-विराट ने शुरू की वनडे सीरीज की प्रैक्टिस; देखें कप्तान की लेटेस्ट पोस्ट 

Rohit Sharma Virat Kohli arrive in colombo for odi series
X
India Sri Lanka ODI series
IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे की सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी। भारत ने टी-20 सीरीज के 6 प्लेयर्स को वनडे टीम में जगह नहीं दी। 

कोलंबो: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए रविवार को कोलंबो पहुंच गए। सोमवार को आई खबरों के अनुसार, रोहित, विराट कोहली और कई अन्य खिलाड़ी सीरीज की तैयारी के लिए अभ्यास शुरू करेंगे।

रोहित ने शेयर किए फोटोज
इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ी कई मिनट तक बात करते रहे, जिसके बाद रोहित ड्रेसिंग रूम लौट गए। रोहित ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस के फोटोज भी शेयर किए हैं।

कोलंबो में होंगे तीनों वनडे
श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जिनकी टीम मंगलवार को पल्लेकेले में आखिरी मैच खेलेगी।

एक महीने बाद उतरेंगे मैदान पर
अमेरिका में भारत की टी20 विश्व कप जीत में योगदान देने वाले रोहित, कोहली और कुलदीप यादव लगभग एक महीने बाद मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक होंगे। श्रेयस अय्यर भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। अय्यर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों का मैच खेला था। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी पहली बार क्रमशः कोच और कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेगी।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story