Babar Azam: पाकिस्तान की हार से खुश हुए थे बाबर आजम? VIDEO देखे बिना नहीं होगा भरोसा 

Babar Azam
X
Babar Azam
PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला गया। पाकिस्तान ने इसे 10 विकेट से गंवा दिया। 

Babar Azam: बाबर आजम सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर इंटरनेट पर छाए रहे. सोमवार को उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह पाकिस्तान पर बांग्लादेश की जीत की खुशी मनाते नजर आए। यहां तक कि यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद ही शेयर कर दिया है।

बाबर ने कैसे मनाई खुशी?
बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया। इसी सेंचुरी के साथ उन्होंने अपनी टीम को पहली पारी में बढ़त भी बनाई। रहीम ने जैसे ही सेंचुरी पूरी करने के लिए रन लिया, पवेलियन में बैठे सभी बांग्लादेशी प्लेयर्स ने ताली बजाना शुरू कर दिया।

पाकिस्तान के लिए आश्चर्य की बात तो यह है कि रहीम की सेंचुरी पर बाबर ने भी ताली बजाई। ताली बजाने के दौरान वह स्लिप में खड़े थे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बाबर ने बांग्लादेश की जीत के बाद भी ताली बजाई थी।

बाबर ने मैच क्या किया?
बाबर बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। दूसरी पारी में जीरो पर ही उनका कैच भी छूटा, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को 10 विकेट से हार मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story