David Wiese: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद नामीबिया के खूंखार ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 2 देशों से खेले वर्ल्ड कप

David Wiese retirement
X
David Wiese retirement: डेविड वीसे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
David Wiese retirement: नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीसे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद ये घोषणा की। वीसे ने नामीबिया से पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से भी टी20 विश्व कप खेला है।

David Wiese retirement: नामीबिया के धाकड़ ऑलराउंडर डेविड विसे ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। विसे ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी 27 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिया था। उन्होंने महज 12 गेंद में 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से ये पारी खेली।

नॉर्थ साउंड में बारिश से बाधित मैच में नामीबिया की पारी के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर द्वारा विसे को आउट किए जाने के बाद, आर्चर और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े। इसके बाद उन्होंने अपना हेलमेट और बल्ला उठाकर दर्शकों की ओर देखा और फिर डगआउट में कप्तान गेरहार्ड इरास्मस सहित साथी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया।

विसे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
विसे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मेरा मतलब है कि [अगला] टी-20 विश्व कप अभी दो साल दूर है, मैं अभी 39 साल का हूं, इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से मुझे नहीं पता कि मुझमें अभी और कुछ बचा है या नहीं।"

विसे ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में 27 रन ठोके थे
विसे, जो आमतौर पर मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 126 रनों का पीछा करने के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए और लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हुए। इससे इंग्लैंड ने आसान जीत दर्ज की।

डेविड विसे ने नामीबिया के लिए अब तक लगातार 3 टी20 विश्व कप खेले हैं। 2024 के अभियान में नामीबिया की एकमात्र जीत में विसे ने शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने ओमान के खिलाफ़ 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे और सुपर ओवर में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। उन्होंने नामीबिया के लिए 34 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 35 विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 228 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 54 टी20 और 15 वनडे मैच खेले हैं।

विसे फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। पिछले 12 महीनों में उन्होंने CSA T20 चैलेंज, PSL, SA20, हंड्रेड और द ब्लास्ट खेला है। हंड्रेड में उन्हें नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने रिटेन किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story