Logo
election banner
Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह 25 वर्षीय खिलाड़ी नजमुल हुसैन को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है।

Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की जगह 25 वर्षीय खिलाड़ी नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। शान्तो पहले ही बांग्ला टाइगर्स की कमान संभाल चुके हैं। टी-20 विश्वकप नजदीक होने की वजह से नजमुल को एक साल के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले साल के अंत में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में शाकिब ने बांग्लादेश की कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने टी-20 विश्वकप 2024 में भी कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की थी। 

11 मुकाबलों में संभाल चुके बांग्लादेश की कमान
टी-20 विश्वकप 2024 में शान्तो बांग्लादेश टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वह पहले भी कई मौकों पर अपनी टीम की कमान संभाल चुके हैं। शान्तो न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में कप्तान थे। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 के आखिरी मैच में जब शाकिब की गैरमौजूदगी में शान्तो ने टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अब तक 2 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने 1 टेस्ट जीता और 1 में टीम को हार मिली। नजमुल की कप्तानी में बांग्लादेश टीम ने 1 वनडे जीता है और 5 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। साथ ही उनके नेतृत्व में खेले गए 3 टी-20 इंटरनेशनल में से बांग्लादेश ने 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 ड्रॉ रहा है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शान्तो का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शान्तो के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 25 टेस्ट की 48 पारियों में 30.82 की औसत और 52 की स्ट्राइक रेट से 1449 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन है। 42 वनडे की 41 पारियों में नजमुल हुसैन ने 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.82 की और स्ट्राइक रेट 80.07 की रही है। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 8 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं। साथ ही 28 टी-20 इंटरनेशनल की 27 पारियों में शान्तो ने 112.10 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल हुए बाहर

5379487