WTC Points Table: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

WTC Points Table
X
जीत के बाद भारतीय टीम ने अंक तालिका में लगाई छलांग।
WTC Points Table: राजकोट में खेले गए 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 434 रन से हराया। यह टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

WTC Points Table: राजकोट में खेले गए 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 434 रन से हराया। यह टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड को 372 रन से मात दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ जीत का भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब 50 अंक और 59.52 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: यशस्वी जायसवाल ने रच दिया इतिहास, टेस्ट इनिंग में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने

भारत ने अब तक खेले 7 मैच

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सत्र में भारतीय टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को 4 में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी। न्यूजीलैंड ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम में 36 अंक और 75 अंक प्रतिशत है। ऑस्ट्रेलिया ने 2023-25 सत्र में अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से कंगारू टीम 6 में विजेता रही है, 3 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है और 1 मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।

अन्य टीमों का हाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में अन्य टीमों की बात करें तो बांग्लादेश चौथे, पाकिस्तान 5वें, वेस्टइंडीज छठे, दक्षिण अफ्रीका 7वें, इंग्लैंड 8वें और श्रीलंका 9वें स्थान पर है। बांग्लादेश ने अब तक 2 टेस्ट खेले हैं और 1 जीता है। पाकिस्तान को 5 में से 2 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वेस्टइंडीज ने 2 में से 1 मैच में विजय प्राप्त की है। साउथ अफ्रीका को 4 में से 1, इंग्लैंड को 8 में से 3 और श्रीलंका को अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: यशस्वी जायसवाल ने लगाया दोहरा शतक तो रवींद्र जडेजा ने खोला पंजा, ये रहे राजकोट की जीत के 5 हीरो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story