Jasprit Bumrah इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट नहीं खेलेंगे? प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा

Jasprit Bumrah
X
जो रूट के लिए मुसीबत बनते जा रहे जसप्रीत बुमराह।
Jasprit Bumrah के राजकोट में खेलने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। वो बुधवार के दिन ही राजकोट पहुंचे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया।

नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में खेलने पर सस्पेंड बना हुआ है। इस अहम टेस्ट के लिए बुमराह देरी से राजकोट पहुंचे थे। इसी वजह से उनके तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह हो रहा है।

बीते हफ्ते ऐसी खबरें भी आई थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें तीसरे टेस्ट से आराम दे सकता है। बुमराह ने पहले दो टेस्ट में काफी गेंदबाजी की थी। उन्होंने दोनों टेस्ट में कुल मिलाकर 57.5 ओवर गेंदबाजी की थी और सीरीज में सबसे अधिक 15 विकेट उनके नाम ही हैं।

बुमराह दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में तीन विकेट झटके थे। इतना ही नहीं, बुमराह ने हैदराबाद टेस्ट में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और कुल 6 विकेट झटके थे। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह मंगलवार को टीम के साथ नहीं थे और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। बाद में ये पता चला कि बुमराह बुधवार को ही राजकोट पहुंचे थे लेकिन, उन्होंने टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था।

ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि वो तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? क्योंकि आम तौर पर अगर गेंदबाज फिट है और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो वो नेट सेशन में जरूर हिस्सा लेता है। कम से कम भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज जिस मोड़ पर है, ऐसे में तो बुमराह का अभ्यास नहीं करना चौंकाने वाला है और इसलिए उनके तीसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: India vs England Live Streaming, 3rd Test: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट घर बैठे कैसे और कहां देखें? यहां मिलेगी सारी जानकारी

राजकोट के विकेट को देखकर ये लग रहा है कि इस पर गेंद रिवर्स स्विंग होगी। पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने भी यही बात कही है। ऐसे में बुमराह का खेलना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story