T20 World Cup: भारत 41 रन से हारे, अफगानिस्तान 81 रन से जीते...पाकिस्तानी कर रहे हैं ऐसी दुआ; ये रहा सबूत 

IND vs AUS Semi Final Scenario
X
IND vs AUS Semi Final Scenario
T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले पाकिस्तानी भारतीय टीम की हार की दुआ कर रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस भारत को विश्वकप से बाहर होते देखना चाहते हैं। 

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है। भारत जहां ग्रुप-1 में 4 अंक और 2.425 के नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान से हार के बाद उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारत से उसकी हार यानी विश्वकप से उसका पत्ता साफ हो जाएगा। हालांकि, जीत टीम इंडिया के लिए भी बहुत जरूरी है। इस बीच मैच के दौरान बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। बारिश से भी कंगारू टीम को ही नुकसान होते दिख रहा है।

सुपर-8 में बन रहा ये समीकरण, भारत को कर सकता बाहर
इधर, विश्वकप से बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम के फैंस भारतीय टीम की हार की दुआ कर रहे हैं। पाकिस्तानी दुआ कर रहे हैं कि ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ भारत 41 रन से हार जाए। इससे ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट भारत से बेहतर हो जाएगा। टीम 4 अंक के साथ ग्रुप 1 की पहले नंबर की टीम बन जाएगी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान 81 रन से जीत जाए। इससे अफगानिस्तान के भी 4 अंक हो जाएंगे और उसका नेट रनरेट भी भारत से अच्छा हो जाएगा।

लिहाजा भारतीय टीम तीसरे स्थान पर चली जाएगी। अगर नफरती पाकिस्तानियों की ये इच्छा पूरी हो जाए तो भारत विश्वकप से बाहर हो सकता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यह समीकरण सोशल मीडिया पर वायरल और ट्रेंड कर रहे हैं।

'भारत बाहर होगा' ये सपने के सच होने जैसा
पाकिस्तानी जरूर भारत के विश्वकप के बाहर होने की दुआ कर रहे हैं, लेकिन ऐसा होने बहुत मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इसके लिए दोनों मैचों का पूरा खेला जाना जूरुरी है, लेकिन फिलहाल दोनों मैचों में बारिश होने की संभावना है। अगर एक मैच भी बारिश के चलते रद्द होता है तो भारत की सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी और पाकिस्तानी का सपना किसी बुरी सपने में बदल जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story