IND vs IRE Preview T20 WC 2024: पाकिस्तान को धूल चटा चुकी आयरलैंड का मुकाबला भारत से, जानें कैसा है इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड

India vs Ireland Preview T20 WC 2024
X
India vs Ireland Preview T20 WC 2024
IND vs IRE Preview T20 WC 2024: टी20 विश्वकप 2024 का 8वां मैच बुधवार 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs IRE Preview T20 WC 2024: टी20 विश्वकप 2024 में कल बुधवार को टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड के साथ होगा। इस मैच को जीतकर भारत अपने अभियान की शुरुआत बेहतर ढंग से करना चाहेगा। यह विश्वकप का आठवां मैच होगा।

टीम इंडिया विश्वकप की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जबरदस्त फॉर्म में हैं। इधर, आयरलैंड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। खासकर उसके बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है।

भारत-आयरलैंड हेड टू हेड
भारत और आयरलैंड में 7 बार टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें हर बार आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। जबकि टी20 विश्वकप में भारत-आयरलैंड का मुकाबला एक बार हुआ, जिसमें भी टीम इंडिया को जीत मिली।

भारत 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

आयरलैंड 11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अदीर, मार्क अदीर, एंडी बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, जेराथ डेल्नी, जॉर्ज डोकरोल, ग्राहम हुम, जोस लिटिल, नील रॉक, क्रैग व्हाइट।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story